प्रमुख खबरें

आम आदमी पार्टी का मेयर बनाएं, हम पटियाला की सुंदरता को फिर से बहाल करेंगे : भगवंत मान

आम आदमी पार्टी का मेयर बनाएं, हम पटियाला की सुंदरता को फिर से बहाल करेंगे : भगवंत मान
  • PublishedDecember 20, 2024

राज्य की सरकार और नगर निगम एक ही पार्टी का होगा तो कोई राजनीतिक बाधा उत्पन्न नहीं होगी, फिर शहर का तेज गति से होगा विकास – मान

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बोला तीखा हमला, कहा – उनका परिवार कभी भी पंजाब के साथ नहीं हुआ खड़ा, ये लोग भगत सिंह और उनके साथियों को पागल और बिगड़े हुए बच्चे कहते थे

मुख्यमंत्री मान ने पटियाला में ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार, लोगों से समर्थन की अपील की

बाबूशाही ब्यूरो, पटियाला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को पटियाला में नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा रोड शो किया और लोगों से आप उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

रोड शो में मान के साथ आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल और डॉ बलबीर सिंह के अलावा पार्टी के कई विधायक, नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।

पटियाला के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पटियाला से मेरा पुराना संबंध है। 1997 से 2003 तक मैं पटियाला में रहा था। मैं यहां के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हूं। मेरा गांव भी यहां से ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने विधानसभा चुनाव में भी हमें ऐतिहासिक समर्थन दिया था। पटियाला की सभी नौ सीटों पर आम आदमी पार्टी को जिताया और भारी बहुमत से राज्य में हमारी सरकार बनाई। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी आप उसी तरह आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पटियाला की पुरानी सुंदरता को फिर से बहाल करेंगे। पटियाला वैसे भी पंजाब का प्रसिद्ध शहर है। हम इसके नाम को और ऊपर उठाएंगे।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हम 15 जनवरी के आसपास किला मुबारक में एक होटल का उद्घाटन करने वाले हैं। उसका नाम है ‘रणवास’। यह इंडिया का पहला बुटीक होटल होगा। इससे पटियाला का नाम दुनिया भर में होगा। देश के जो बड़े बड़े लोग शादी या अन्य समारोहों के लिए राजस्थान के जयपुर और उदयपुर जैसे शहरों में जाते हैं। अब पटियाला भी आया करेंगे।

मुख्यमंत्री ने पिछले ढाई साल में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र किया और कहा कि हमने बिना कोई रिश्वत और सिफारिश के पूरी तरह योग्यता के आधार पर 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी। हमने भ्रष्टाचार कम किया और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की। ढ़ाई सालों के दौरान हमने पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले और सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया। वहीं सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब के 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। किसानों को भी बिना कट लगाए दिन में ही खेती के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है। खेतों में भी नहरी पानी पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इतना काम इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमारी नीयत साफ है। पिछली सरकारों में बैठे लोग भ्रष्ट थे इसलिए काम सफल नहीं हो पाता था। उन्होंने कहा कि हम राजनीति में पैसा कमाने और व्यापार में हिस्सा लेने के लिए नहीं आए हैं। हम राजनीति में तीन करोड़ पंजाबियों के सुख दुख में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।

मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार कभी भी पंजाब के साथ खड़ा नहीं हुआ। मुगलों के समय वे मुगलों के साथ थे। अंग्रेजों के राज में उसके साथ। कांग्रेस की सरकार थी तो उसके साथ थे। अकाली दल की भी सरकार में रहें। अभी केंद्र में भाजपा की सरकार है तो उसके साथ हैं। इसीलिए आज उनका ये हाल हुआ है। अब पंजाब की राजनीति में उनकी प्रासंगिकता पूरी तरह खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा कि कैप्टन का परिवार इंकलाब जिंदाबाद के नारे का विरोधी था। जब भगत सिंह और उनके साथी इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते थे जो यहां का राज परिवार ने अंग्रेजों से कहा था कि ये 10 पागल बच्चे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये लोग भगत सिंह जैसों को बिगड़े हुए बच्चे कहते थे।

मान ने पटियाला के लोगों से 21 दिसंबर को जाति-धर्म से उपर उठकर वोट करने की अपील की और कहा कि इस बार अपने और अपने बच्चों के भविष्य और अपने शहर के विकास के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि झाड़ू सिर्फ वोटिंग मशीन का एक बटन नहीं है, बल्कि यह आम लोगों की उम्मीद और उनके बच्चों के बेहतर भविष्य का प्रतीक है। (SBP)