प्रमुख खबरें

पंजाब में आज ट्रेनें रोकेंगे किसान:48 जगहों पर 3 घंटे बैठेंगे

पंजाब में आज ट्रेनें रोकेंगे किसान:48 जगहों पर 3 घंटे बैठेंगे
  • PublishedDecember 18, 2024

पटियाला, 18 दिसंबर, 2024ः शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जाएंगी। 48 जगहों पर किसान दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक ट्रैक पर बैठेंगे। अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर जिला में सबसे ज्यादा जगहों पर किसान ट्रैक जाम करेंगे। रेल रोको आंदोलन का ऐलान 14 दिसंबर को किसान नेता सरवण पंधेर ने किया था।

मंगलवार को दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अलावा पंजाबी सिंगर रेशम अनमोल उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने किसान आंदोलन को पूरा सहयोग देने की बात कही है। इससे पहले पटियाला के एसएसपी नानक सिंह व डीसी ने भी उनसे मुलाकात की थी।