प्रमुख खबरें

पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके

पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके
  • PublishedDecember 16, 2024

नई दिल्ली, 16 दिसंबर, 2024ः श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके 15 से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। जहां सोमवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए व्यापक बातचीत करने वाले हैं। जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा की शुरुआत में राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात करके खुशी हुई। श्रीलंका हमारे ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और ‘सागर आउटलुक’ के लिए अहम है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत से दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ेगा।”