प्रमुख खबरें

बड़ी खबर: किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

बड़ी खबर: किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
  • PublishedDecember 9, 2024

चंडीगढ़, 9 दिसंबर 2024- शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना हटाने और हाईवे खोलने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. अदालत ने पंजाब में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर अवरोधों को तुरंत हटाने और आम लोगों के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस मुद्दे पर पहले से ही एक जनहित याचिका लंबित है और इस संबंध में कुछ पहल की गई है।