दुनिया प्रमुख खबरें

भारत ने सीरिया में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की

भारत ने सीरिया में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की
  • PublishedDecember 7, 2024

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार रात नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह जारी की। मंत्रालय ने सीरिया में भारतीयों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।” “वर्तमान में सीरिया में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें।”