संसद शीतकालीन सत्रः विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर पहुंचे
नई दिल्ली, 05 दिसंबर, 2024ः संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को आठवां दिन है। विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- ‘स्कूल देखो- अडाणी’, ‘सड़कें देखो- अडाणी’, ‘ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के नारे लगाए।
कल यानी 4 दिसंबर को संसद परिसर में महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया था। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा था कि हम महिलाएं हैं। जय सियाराम बोलो, सीता को मत छोड़ो।