6mm घास… डे नाइट टेस्ट में बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, एडिलेड में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानिए रिपोर्ट कार्ड
नई दिल्ली. पर्थ टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. एडिलेड के विकेट पर 6 मिमी की घास पर भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी. इस विकेट पर गेंद स्विंग और सीम दोनों करेगी. पहला टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया एडिलेड में चार साल पहले डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी है जहां ऑस्ट्रेलिया ने उसे 8 विकेट से हराया था. भारतीय टीम अब उस हार का बदला लेने को बेकरार है. इस बार टीम अलग है. सीनियर के साथ साथ कई खिलाड़ी टीम में हैं. एडिलेड के विकेट को लेकर क्यूरेटर डेमियन हाफ का कहना है कि वह एक संतुलित विकेट तैयार कर रहे हैं. एडिलेड टेस्ट के पहले दिन बारिश के आसार हैं.
पिच क्यूरेटर का कहना है कि पिच पर छह मिमी घास होगी, जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दूसरा टेस्ट मैच जहां खेला जाएगा उस, स्टेडियम की पिच कैसी है? एडिलेड में चौकों और छक्कों की बारिश होगी? या गेंदबाज बरपाएंगे कहर. इसको जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. भारत ने एडिलेड में 13 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि 8 टेस्ट उसने गंवाए हैं. 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में कुल 82 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे 45 में जीत मिली है जबकि 18 में हार वहीं 19 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.