दुनिया

‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’ के जवाब में इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह पर किया हमला

‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’ के जवाब में इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह पर किया हमला
  • PublishedDecember 3, 2024

इजरायली वायुसेना ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों, दर्जनों लॉन्चरों और आतंकवादी ढांचों पर हमला किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर मंगलवार को यह जानकारी दी।

इजरायल- लेबनान संघर्ष विराम समझौते का किया जा रहा है उल्लंघन

इजरायली वायुसेना ने अपने एक्स पर कहा, “हाल ही में, इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने लेबनान में हिजबुल्ला आतंकियों, उनकी लॉन्च साइट्स और आतंकवादी ढांचों पर हमला किया। इसके अलावा, दक्षिणी लेबनान के बर्घोज इलाके में एक लॉन्चर को भी निशाना बनाया गया, जहां से दो प्रोजेक्टाइल्स माउंट डोव की ओर दागे गए थे।” पोस्ट में आगे कहा गया कि हिजबुल्ला के इन हमलों को इजरायल और लेबनान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन माना गया है। इजरायल ने लेबनान की संबंधित इकाइयों से मांग की है कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं और हिजबुल्ला की गतिविधियों को रोकें।

इजरायल ने कहा अपनी जनता की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार

साथ ही, इजरायल ने संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि इजरायल राज्य लेबनान में युद्ध विराम समझौते की शर्तों को पूरा करने के लिए बाध्य है। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा है कि वे अपनी जनता की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर युद्ध विराम समझौते के उल्लंघन करने का लगाया आरोप

उल्लेखनीय है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और समूह द्वारा सीमा के पास दो मोर्टार दागे जाने के बाद “मुंहतोड़ जवाब” देने की कसम खाई थी। अपने बयान में नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि मोर्टार, जो बिना किसी हताहत के खुले मैदान में गिरे, युद्ध विराम का “गंभीर उल्लंघन” है, जो 27 नवंबर से प्रभावी है, और “इजरायल इसका जोरदार जवाब देगा।”

हिजबुल्लाह ने इजरायली सैन्य चौकियों को बनाया निशाना

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने कहा, “हम संघर्ष विराम को लागू करना जारी रखने और हिजबुल्लाह द्वारा किसी भी उल्लंघन का जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं – चाहे वह छोटा हो या गंभीर।” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इजरायली रक्षा मंत्री ने भी चेतावनी दी कि हमले का “कठोर जवाब दिया जाएगा”। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजराइल में माउंट डोव और लेबनान में शेबा फार्म्स के नाम से जाने जाने वाले विवादित क्षेत्र में इजरायली सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।