खेल

IND vs AUS: क्या केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे, रोहित शर्मा किसे करेंगे रिप्लेस, शुभमन गिल लौटे तो क्या होगा

IND vs AUS: क्या केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे, रोहित शर्मा किसे करेंगे रिप्लेस, शुभमन गिल लौटे तो क्या होगा
  • PublishedNovember 27, 2024

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रन से हराया. भारत की इस जीत में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. विराट कोहली ने भी शतक बनाया. लेकिन वह केएल राहुल थे, जिन्होंने एक नहीं, बल्कि दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को डटकर खेला. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल को लेकर कुछ सवाल खड़े हो गए हैं. क्या केएल राहुल अगला टेस्ट मैच भी खेलेंगे. अगर खेलेंगे तो क्या ओपनिंग करेंगे. अगर नहीं तो किस नंबर पर खेलेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल टेस्ट है यानी डे-नाइट टेस्ट. इस मैच से कप्तान रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे. इसी मैच से शुभमन गिल भी टीम में लौट सकते हैं, जो चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. यानी जिस प्लेइंग इलेवन के साथ भारत ने पर्थ टेस्ट जीता था, उसमें कम से कम दो बदलाव करने होंगे.