न्यूजीलैंड के बैटर ने ठोका सबसे तेज दोहरा शतक, भारतीय ओपनर का रिकॉर्ड तोड़ा,
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के चाड बोवेस ने तूफानी बल्लेबाजी का नया इतिहास बना दिया है. चाड बोवेस ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक (fastest List A double-century) लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. 32 साल के इस बैटर ने ने महज 103 गेंद पर डबल सेंचुरी जमाई. चाड बोवेस (Chad Bowes) ने अपनी इस पारी में 150 रन बाउंड्री से बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए 17 मैच खेल चुके चाड बोवेस घरेलू क्रिकेट में कैंटरबरी के लिए खेलते हैं. उन्होंने बुधवार को केंटरबरी के लिए 103 गेंद पर दोहरा शतक ठोका. उन्होंने यह पारी ओटागो के खिलाफ खेली. चाड बोवेस 110 गेंद पर 205 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 27 चौके और 7 छक्के शामिल थे. चाड की इस पारी की बदौलत कैंटरबरी ने 50 ओवर में 343 रन का स्कोर बनाया. ओटागो की टीम इसके जवाब में 24.5 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
चाड बोवेस ने इसके साथ ही एन. जगदीशन और ट्रेविस हेड का लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का संयुक्त रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ट्रेविस हेड ने 2021 में साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्वींसलैंड के खिलाफ 114 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने तब 127 गेंद में 230 रन की पारी खेली थी. ट्रैविस हेड ने अपनी पारी में 28 चौके और 8 छक्के लगाए थे.