Women’s T20 World Cup: न्यूजीलैंड की वो एक खिलाड़ी, जिसने टीम को बना दिया चैंपियन, वो न होती तो…
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) को हराकर महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 32 रन से हराया. न्यूजीलैंड के हर प्लेयर ने जीत में अहम योगदान दिया. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसी थी जिसका योगदान सबसे ज्यादा था. हम बात कर रहे हैं अमेलिया केर की. जिन्होंने बल्ले के बाद गेंद से भी कोहराम मचाया.
अमेलिया न्यूजीलैंड के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई थी. इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों में शानदार 43 रन की पारी खेली. अमेलिया ने अपनी पारी में कुल 4 चौके भी लगाए. अमेलिया की शानदार 43 रन की पारी के कारण न्यूजीलैंड 158 रन बनाने में कामयाब रहा. डिफेंड करने में भी न्यूजीलैंड की टीम सफल रही. अमेलिया ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए.