खेल

जब शोएब अख्तर ने क्रिकेट को बताया था फ्रॉड, कहा था- मैं सचिन की रिस्पेक्ट

जब शोएब अख्तर ने क्रिकेट को बताया था फ्रॉड, कहा था- मैं सचिन की रिस्पेक्ट
  • PublishedOctober 16, 2024

नई दिल्ली. पिछले साल विश्व कप 2023 के दौरान शोएब अख्तर ने क्रिकेट को फ्रॉड कहा था. कई खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. क्विंटन डीकॉक ने 4 तो वहीं, रचिन रवींद्र ने 3 शतक लगाए थे. लेकिन अंत में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था. शोएब अख्तर ने कहा था कि जिस तरह से वनडे क्रिकेट में आज खिलाड़ी शतक लगा रहे हैं. वो पहले नहीं लगा पाते.

वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर ने एख यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा था, “आज के टाइम पर एक बॉल से कोई सौ नहीं करेगा. आज की क्रिकेट फ्रॉड है. वसीम अकरम, वकार यूनुस, शेन वार्न और सकलैन मुश्ताक आप इनके सामने शतक बनाकर दिखाओ वो भी एक बॉल से. मैं इसीलिए सचिन तेंदलुकर, इंजमाम उल हक जैसे प्लेयर्स की इज्जत करता हूं. क्योंकि वे एक बॉल से सौ किया करते थे.”