Womens T20WC: वर्ल्ड कप का पहला मैच इस टीम के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार
नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम शुक्रवार (4 अक्टूबर) को महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. तो सीनियर स्टार खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की दरकार होगी. अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर कई बार खिताब के करीब पहुंचकर चूकने और निराशाजनक क्षणों की गवाह रही हैं.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2020 में मेलबर्न में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार भी शामिल है. अतीत की तरह यह भारतीय टीम भी प्रतिभा से भरपूर है और संभवत: केवल ऑस्ट्रेलिया के पास ही इतनी अच्छी टीम है. लेकिन मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास छह टी20 विश्व कप खिताब हैं जबकि भारत को पहले खिताब का इंतजार है.