अमेरिका में पीएम मोदी की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से हुई मुलाकात, गाजा के हालात पर जताई चिंता
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा के दौरान फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की यहां हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों नेता यहां के लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में मिले। दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया।
पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा…
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। फिलिस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।”
https://x.com/narendramodi/status/1838029345245323599
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर दो-राज्य समाधान पर भारत कर रहा विचार
उल्लेखनीय है कि भारत इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर दो-राज्य समाधान पर विचार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के आतंकी हमले की निंदा करने वाले पहले वैश्विक नेताओं में से एक हैं। मगर भारत ने गाजा में बिगड़ती स्थिति पर बार-बार चिंता भी जताई है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)