अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में भाजपा की तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (सोमवार) जम्मू-कश्मीर में तीन स्थानों पर पार्टी की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल पर जारी विवरण में बताया गया है कि अमित शाह दोपहर एक बजे पड्डर नगेसली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। यहां उनकी जनसभा गुलमर्ग स्थित छत्तरगढ़ स्टेडियम में रखी गई है। इसके बाद वह किश्तगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। यहां उनकी जनसभा दोपहर ढाई बजे किश्तवाड़ परेड ग्राउंड में होगी। किश्तवाड़ से अमित शाह रामबन विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह यहां के चंद्रकोट में शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी का भी नाम शामिल है।