प्रमुख खबरें

संसद के मानसून सत्र में सरकार 6 नए विधेयक करेगी पेश

संसद के मानसून सत्र में सरकार 6 नए विधेयक करेगी पेश
  • PublishedJuly 19, 2024

सरकार अगले सप्ताह शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन करने वाले विधेयक सहित छह नए विधेयक पेश करेगी। इनमें फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल शामिल हैं। इनके अलावा मानसून सत्र के दौरान बजट भी पेश किया जाएगा और उस पर चर्चा भी होगी।

संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू

बता दें, विधेयकों की सूची गुरुवार शाम लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी संसद बुलेटिन में प्रकाशित की गई। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा।

वित्त मंत्री 23 जुलाई को केंद्रीय बजट करेंगी पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सत्र के दौरान पेश किए जाने और पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध विधेयकों में वित्त विधेयक के अलावा, सरकार ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी के लिए सक्षम प्रावधान प्रदान करने के लिए विमान अधिनियम 1934 को बदलने के लिए भारतीय वायुयान विधेयक 2024 को सूचीबद्ध किया है। वहीं स्वतंत्रता-पूर्व युग के कानून को बदलने के लिए बॉयलर विधेयक, कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक भी इस सूची में शामिल हैं।

संसदीय एजेंडा तय करने वाली समिति का किया गया गठन

इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय एजेंडा तय करने वाली कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) का गठन किया है। 18 जुलाई से प्रभावी होने वाली समिति की अध्यक्षता स्वयं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। समिति में सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी), पी पी चौधरी (बीजेपी), लावु श्रीकृष्ण देवरायलु (टीडीपी), निशिकांत दुबे (बीजेपी), गौरव गोगोई (कांग्रेस), संजय जयसवाल (बीजेपी), दिलेश्वर कामैत (जेडी-यू), भर्तृहरि महताब (बीजेपी), दयानिधि मारन (डीएमके), बैजयंत पांडा (बीजेपी), अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी), कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस), अनुराग ठाकुर (बीजेपी) और लालजी वर्मा (एसपी) सदस्य हैं।