खेल

वनडे और टेस्ट से संन्यास पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब, बताया कब तक खेलते रहेंगे’

वनडे और टेस्ट से संन्यास पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब, बताया कब तक खेलते रहेंगे’
  • PublishedJuly 15, 2024

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. फैंस जानना चाहते हैं कि यह सुपर स्टार कब तक टेस्ट और वनडे में खेलता रहेगा. पिछले महीने विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे.

भारतीय टीम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था लेकिन वह ट्रॉफी नहीं जीत पाई. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से काफी दुखी हुए थे. हार से सबक लेकर उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर योजना बनाई और टी20 विश्व कप जीतकर भारत के आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को खत्म किया. रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे. 33 साल के रोहित ने एक समारोह में कहा ,‘‘मैने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता । कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे.’’