खेल

सोने की वजह से भारत के खिलाफ बड़े मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप सुपर-8 के प्लेइंग XI से हुई थी छुट्टी

सोने की वजह से भारत के खिलाफ बड़े मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप सुपर-8 के प्लेइंग XI से हुई थी छुट्टी
  • PublishedJuly 3, 2024

ढाका. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. सुपर 8 में भारत का सामना अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से हुआ था. टीम इंडिया ने तीनों ही मैच जीता था. सुपर 8 में बांग्लादेश के उप कप्तान तास्किन अहमद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनको भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से कथित तौर पर इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वह अधिक समय तक सोते रहे और टीम की बस मे सवार होने के लिए नहीं पहुंचे थे.

इस दावे का हालांकि इस तेज गेंदबाज ने खंडन करते हुए कहा कि टीम संयोजन के कारण वह बाहर हुए. 22 जून को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने इस मैच में एक बदलाव करते हुए तास्किन की जगह जाकिर अली को खिलाया था. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने ढाका स्थित समाचार पत्र अजकेर पत्रिका से तास्किन के हवाले से कहा, ‘‘मैं थोड़ा देर से पहुंचा था लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुंच गया था.’’