T20 World Cup: फाइनल मैच के लिए बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया, 29 जून को होगा दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा मुकाबला
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होना है। इसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया केंसिंग्टन ओवल में फाइनल मैच के लिए शुक्रवार को बारबाडोस पहुंच गई। इससे पहले गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर भारतीय टीम ने इस बड़े इवेंट के फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल मुकाबला शनिवार 29 जून को खेला जाएगा।
ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर रही भारतीय टीम
भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन किया और सात अंकों के साथ ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर रही। रोहित शर्मा की टीम 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत के सूखे को खत्म करने और दक्षिण अफ्रीका में 2007 के उद्घाटन संस्करण के बाद से अपना पहला टी20 विश्व कप जीतने के लिए उत्सुक होगी।
सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड को दी शिकस्त
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की बात करें तो रोहित (57) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47), हार्दिक पांड्या (23) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 17) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 का स्कोर बनाया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम केवल 103 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 15 गेंदों पर 21 रन की शानदार पारी खेली। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में फाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी।