खेल

पाकिस्तान वर्ल्ड कप में ‘मिनी इंडिया’ से हारा, तो अमेरिका बोला- अब हम क्या ही कहें!

पाकिस्तान वर्ल्ड कप में ‘मिनी इंडिया’ से हारा, तो अमेरिका बोला- अब हम क्या ही कहें!
  • PublishedJune 14, 2024

अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के एक मैच में ‘मिनी इंडिया’ के हाथों पाकिस्तान को मिली बुरी हार का मसला वहां के विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया है. वर्ल्ड क्रिकेट की एक बड़ी ताकत पाकिस्तान के इस तरह हारने की किसी को उम्मीद नहीं थी.

दरअसल, वर्ल्डकप के एक मैच में बीते सप्ताह पाकिस्तान का मुकाबला अमेरिका से था. अमेरिका कभी क्रिकेट खेलने वाला देश नहीं रहा है. वहां सबसे लोकप्रिय खेल बास्केटबॉल और फुटबॉल है. लेकिन, क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए आईसीसी ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप के आठ लीग मैच अमेरिका में कराने का फैसला किया था. मेजबान होने की वजह से अमेरिका की भी एक क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में खेलने आई.

मजेदार बात यह है कि अमेरिकी क्रिकेट टीम में वहां के मूल निवासी बहुत कम थे. क्योंकि अमेरिकियों का कभी क्रिकेट से बहुत लगाव नहीं रहा है. ऐसे में जो टीम बनी उसमें एक-दो नहीं बल्कि पूरे सात खिलाड़ी भारतीय मूल के थे. इस कारण अमेरिकी टीम को ‘मिनी इंडिया’ कहा जाने लगा.