खेल

T20 World Cup: सावधान टीम इंडिया! पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्‍लैंड को हरा चुका है आयरलैंड

T20 World Cup: सावधान टीम इंडिया! पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्‍लैंड को हरा चुका है आयरलैंड
  • PublishedJune 5, 2024

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम बुधवार को अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. रोहित शर्मा ब्रिगेड का पहले मैच में मुकाबला आयरलैंड (India Vs Ireland) से होगा. किसी भी टूर्नामेंट में टीम के लिए यह जरूरी होता है कि वह शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत करे. इस लिहाज से टीम इंडिया के इस मैच के प्रदर्शन पर फैंस की खास निगाह टिकी है. वैसे स्‍टार प्‍लेयर्स से सजी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मुकाबले में आयरलैंड को कमजोर प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है लेकिन असल मुकाबला तो मैदान पर ही होगा.

पॉल स्‍टर्लिंग की कप्‍तानी वाली आयरिश टीम में एंड्रयू बालबर्नी, जोश लिटिल, कर्टिस कैम्‍फर और हैरी टकर जैसे अच्‍छे खिलाड़ी हैं और इसे कमजोर आंकने की भूल टीम इंडिया नहीं करने वाली. आयरलैंड टीम भले ही टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई हो लेकिन यह दो बार की चैंपियन वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड को उलटफेर का शिकार बनाकर ताकत का अहसान करा चुकी है. आयरिश टीम वनडे वर्ल्‍ड कप 2007 में पाकिस्‍तान को हराकर उसे अपमान का घूंट पीने को मजबूर कर चुकी है. इसे ध्‍यान में रखकर रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे प्‍लेयर को शुरुआत में ही आयरिश टीम को ‘नॉकआउट पंच’ जड़ने की रणनीति पर काम करना होगा.