India Head Coach Job: सचिन तेंदुलकर, नरेंद्र मोदी, धोनी… टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आए ऐसे-ऐसे आवेदन, BCCI भी हैरान
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए बीसीसीआई को 3000 से अधिक आवेदन मिले हैं. आवेदन करने वालों में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी से लेकर नरेंद्र मोदी, अमित शाह जैसे नाम शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी-सचिन-धोनी जैसे मशहूर लोगों के नाम के जरिये आवेदन करने वाले लोग फेक यूजर्स हैं. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मई थी.
भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए ही है. बीसीसीआई ने द्रविड़ की जगह लेने के लिए नए कोच की तलाश में है. इसी के तहत आवेदन मंगाए गए थे. बोर्ड ने इसके लिए अपनी वेबसाइट में गूगल फॉर्म का लिंक दिया था, जिसके जरिए आवेदन किए जाने थे.
कोच की तलाश: डेडलाइन खत्म, गंभीर ने साधी चुप्पी, पर BCCI के पास दूसरा दमदार विकल्प नहीं…
सूत्रों के मुताबिक 27 मई तक भारतीय कोच बनने के लिए 3000 से अधिक आवेदन आए. इसमें कई आवेदन सिर्फ नाम के लिए ही हैं. सचिन तेंदुलकर, नरेंद्र मोदी जैसे लोगों के नाम इस्तेमाल करके किए गए आवेदन इसी श्रेणी में गिने जा रहे हैं.