खेल

ना रसल ना हेटमायर.. कप्तान भी नया, फिर भी विंडीज ने साउथ अफ्रीका को दिया गहरा जख्म, ब्रैंडन ने खेली ‘किंग’ वाली पारी

ना रसल ना हेटमायर.. कप्तान भी नया, फिर भी विंडीज ने साउथ अफ्रीका को दिया गहरा जख्म, ब्रैंडन ने खेली ‘किंग’ वाली पारी
  • PublishedMay 24, 2024

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 28 रन से हरा दिया. इसके साथ मेहमान विंडीज टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. नए कप्तान ब्रैंडन किंग की अगुआई में विंडीज टीम ने सबीना पार्क में खेले गए मैच में गजब का खेल दिखाया. अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर साउथ अफ्रीका दौरे पर गई विंडीज टीम की जीत के हीरो कप्तान ब्रैंडन रहे जिन्हों ‘किंग’ वाली पारी खेली. ब्रैंडन किंग ने 175.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. विंडीज की टीम में ऑलराउंडर आंद्रे रसल, विकेटकीपर निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और उसके नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल आदि नहीं हैं. ये सभी खिलाड़ी भारत में अलग अलग फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं.

विंडीज की ओर से रखे गए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी (SA vs WI) टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर रीज हैंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने 51 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली. इसके अलावा उसके 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड और गुडाकेश मोती ने 3-3 विकेट चटकाए. ओबेद मैकॉय की झोली में 2 विकेट गए.