टी20 WC के डेब्यू मैच में ही बनाया था रिकॉर्ड, बने थे टीम के ‘लकी चार्म, विराट कोहली भी हैं मुरीद
नई दिल्ली. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टी20 वर्ल्डकप 2009 में इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. आमिर ने 7 जून 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20I मैच खेला और टी20 वर्ल्डकप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बने थे. आमिर ने जब पहला टी20I मैच खेला था तो उनकी उम्र महज 17 वर्ष 55 दिन थी. टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट से करियर के आगाज का दबाव कम नहीं होता लेकिन छरहरे आमिर ने इसका बखूबी सामना करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. वे टीम के लिए ‘लकी चॉर्म’ साबित हुए थे और उनके पहले टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान चैंपियन बना था. फाइनल में यूनुस खान ब्रिगेड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.
सबसे कम उम्र में टी20 वर्ल्डकप खेलने का यह रिकॉर्ड 2022 तक आमिर के नाम रहा. टी20 वर्ल्डकप 2022 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आयान खान (Aayan Khan) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 16 साल की उम्र में मैच खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. टी20 वर्ल्डकप 2024 में आमिर के पाकिस्तानी टीम का हिस्सा होने की पूरी संभावना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के आग्रह पर आमिर रिटायरमेंट से लौटे हैं.