प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा और पंजाब में करेंगे चुनावी जनसभा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा और पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे। वे हरियाणा में जनसभा को संबोधित करने के साथ आज के प्रचार की शुरुआत करेंगे। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले दोपहर दो बजे हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वो पंजाब का रुख करेंगे। जहां प्रधानमंत्री पंजाब के पटियाला में शाम साढ़े चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के द्वारका में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अपने तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी तेज करने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि सत्ता में लौटने पर भ्रष्टाचारियों की संपत्ति का एक्स-रे करूंगा और जनता को लूटने वाले जेल जाएंगे।