प्रमुख खबरें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में करेंगे जनसभा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में करेंगे जनसभा
  • PublishedMay 22, 2024

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, अमित शाह आज सबसे पहले कांथी लोकसभा क्षेत्र के इताबेरिया में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वो घाटाल लोकसभा क्षेत्र का रुख करेंगे। घाटाल के डेबरा में उनकी जनसभा दोपहर 12:30 पर होनी है। घाटाल से वो पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। पुरुलिया के संथाली बिरसा चौक पर वो दोपहर 02:30 बजे पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह बांकुरा लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे रोड शो करेंगे।

मंगलवार को ओडिशा के संबलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, “पूरे देश भर में 5 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। इन 5 चरणों में मोदी जी 310 पार कर गए हैं, अब छठे और सातवें चरण में आपको मोदी जी को 400 पार कराना है। देश भर के मतदाताओं के लिए सिर्फ 400 पार का लक्ष्य है। मगर मेरे ओडिया भाइयों को इसके साथ-साथ विधानसभा में भी 75 से ज्यादा सीटों पर कमल खिलाना है।”