खेल

धोनी के ‘सारथी’ को मिल सकती है भारतीय टीम की कमान, सीएसके को दिला चुके हैं 5 आईपीएल ट्रॉफी

धोनी के ‘सारथी’ को मिल सकती है भारतीय टीम की कमान, सीएसके को दिला चुके हैं 5 आईपीएल ट्रॉफी
  • PublishedMay 15, 2024

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच कौन होगा? इसका जवाब अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवदेन मंगाए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को चुन सकती है जो, वर्तमान में चेन्नई सुपरकिंग्स को कोचिंग दे रहे हैं. फ्लेमिंग की कोचिंग करियर में सीएसके ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फ्लेमिंग की जुगलबंदी कमाल की है. फ्लेमिंग 2009 से सीएसके के कोच हैं. उन्होंने अपने कोचिंग करियर में कई युवाओं को तराशा है.

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने के लिए अप्लाई नहीं किया है. बीसीसीआई (BCCI) तीनों फॉर्मेट के लिए पूर्णकालिक कोच चाहती है जो टीम के साथ साल के लगभग 10 महीने टीम के साथ ट्रेवल कर सके. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई फ्लेमिंग को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है. भारतीय टीम पिछले कुछ समय से परिवर्तन के दौर से गुजरी है. फ्लेमिंग के पास कोचिंग का अपार अनुभव है. उनके पास बेहतरीन मैनेजिंग स्किल है. वह धोनी की तरह कूल रहते हुए खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवाते हैं.