खेल

IPL प्लेऑफ के लिए 4 टीमों में फंसा पेच, गुजरात टाइटंस बिगाड़ सकती है CSK का खेल, आज बाहर हो सकती है तीसरी टीम

IPL प्लेऑफ के लिए 4 टीमों में फंसा पेच, गुजरात टाइटंस बिगाड़ सकती है CSK का खेल, आज बाहर हो सकती है तीसरी टीम
  • PublishedMay 10, 2024

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कमाल की वापसी करते हुए आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण उलझा दिया है. विराट कोहली की टीम ने लगातार 4 जीत से ना सिर्फ अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं, बल्कि चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स का खेल भी बिगाड़ दिया है. एक हफ्ते पहले तक चेन्नई (CSK) और लखनऊ (LSG) का प्लेऑफ में पहुंचना तय लग रहा था, लेकिन अब वे करो या मरो के मैचों में उलझ गई हैं. खासकर गुजरात टाइटंस अगर आज शुक्रवार चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा देती है तो एमएस धोनी की टीम संकट में घिर सकती है. आइए जानते हैं क्यों और कैसे.

आईपीएल 2024 में अब हर मुकाबला प्लेऑफ की रेस में अहम हो गया है. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया तो मुंबई इंडियंस बाहर हो गई. गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया. अब शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच है. यदि चेन्नई सुपरकिंग्स जीतती है तो उसके 14 पॉइंट हो जाएंगे और उसका प्लेऑफ खेलने का रास्ता खुला रहेगा. लेकिन अगर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को हराया तो प्लेऑफ का समीकरण उलझ जाएगा. अगर गुजरात टाइटंस हारी तो उसका प्लेऑफ का सपना यहीं टूट जाएगा.