खेल

146 में सिर्फ 3 बार… टेस्‍ट में टॉप-4 बैटर्स ने जड़े शतक, पहली बार भारत ने बनाया था रिकॉर्ड, सचिन-द्रविड़ समेत…

146 में सिर्फ 3 बार… टेस्‍ट में टॉप-4 बैटर्स ने जड़े शतक, पहली बार भारत ने बनाया था रिकॉर्ड, सचिन-द्रविड़ समेत…
  • PublishedApril 5, 2024

नई दिल्‍ली. किसी टेस्‍ट में किसी टीम के टॉप के चारों बैटर शतक जड़ने में कामयाब हों, ऐसा मुश्किल से ही देखने को मिलता है. टेस्‍ट क्रिकेट के 146 वर्ष के इतिहास में अब तक तीन मौके ही ऐसे आए हैं जब किसी एक टीम के शीर्ष के चारों बैट्समैन ने शतक बनाए हों. खास बात यह है कि तीनों ही बार एशिया की टीम ने ऐसा किया है. भारतीय टीम ने सबसे पहले 2007 में बांग्‍लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था. इसके 12 साल बाद पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया की उपलब्धि को दोहराया. 2019 में श्रीलंका के खिलाफ कराची टेस्‍ट में पाकिस्‍तान के शीर्ष के चारों बैटरों ने सैकड़ा लगाया था. सबसे आखिरी बार श्रीलंका टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अप्रैल 2023 में गॉल टेस्‍ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.

किसी टेस्‍ट की एक ही पारी में चार बैटर शतक जमाएं तो बड़ा स्‍कोर बनना स्‍वाभाविक है. बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट में भारतीय टीम, श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट में पाकिस्‍तानी टीम और आयरलैंड के खिलाफ टेस्‍ट में श्रीलंका टीम विशाल स्‍कोर खड़ा करने और बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. जहां भारत और श्रीलंका के टॉप 4 बैटरों ने पहली पारी में शतक जमाए थे, वहीं पाकिस्‍तान के टॉप 4 बैटरों ने दूसरी पारी में यह कमाल किया था.