प्रमुख खबरें

पीएम मोदी आज मुंबई दौरे पर, आरबीआई के 90 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज मुंबई दौरे पर, आरबीआई के 90 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह को करेंगे संबोधित
  • PublishedApril 1, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे।

समारोह की जानकारी रविवार को आरबीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना आज से 90 साल पहले 1 अप्रैल 1935 को की गई थी। रिजर्व बैंक की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत की गई, वहीं 1 जनवरी 1949 को रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था। भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, वाणिज्यिक बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों के लिए बैंकर के रूप में कार्य करता है। इसके साथ ही आरबीआई ही रुपये के विनिमय मूल्य की स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।