खेल

रोहित के 200वें मैच में टीम हारी, विराट- धोनी के खास क्लब में बनाई जगह, ऐसा करने वाले MI के पहले खिलाड़ी बने

रोहित के 200वें मैच में टीम हारी, विराट- धोनी के खास क्लब में बनाई जगह, ऐसा करने वाले MI के पहले खिलाड़ी बने
  • PublishedMarch 28, 2024

नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 8वें लीग मैच में उतरने के साथ ही अपने नाम बड़ी उपलब्ध दर्ज कर ली. इसके साथ ‘हिटमैन’ ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के खास क्लब में जगह भी बना ली. हालांकि रोहित की इस खास उपलब्धि को टीम की हार ने थोड़ा फीका कर दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित ने उतरने के साथ ही अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. रोहित का यह मुंबई इंडियंस के लिए 200वां आईपीएल मैच था. हालांकि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 31 रन से हार मिली. आईपीएल का यह ऐतिहासिक मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मैच से पहले उन्हें दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक स्पेशल जर्सी भेंट की जिसपर 200 लिखा हुआ था. रोहित आईपीएल में सिंगल टीम की ओर से 200 मैच खेलने वाले ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले यह उपलब्धि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हासिल कर चुके हैं. विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 239 मैच खेले हैं वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके के लिए 222 मैचों में हिस्सा लिया.