एक ही टेस्ट में 50, 150 रन और 5 विकेट, सिर्फ दो ऑलराउंडर कर पाए ऐसा, दोनों ही भारतीय
नई दिल्ली. एक ही टेस्ट में शतक और पारी में 5 विकेट हासिल करना किसी भी ऑलराउंडर का सपना होता है. टेस्ट क्रिकेट के करीब 147 साल के इतिहास में इंग्लैंड के इयान बॉथम सर्वाधिक 5 बार यह कारनामा कर चुके हैं जबकि भारत के रविचंद्रन अश्विन ने तीन बार ऐसा किया है. इसी श्रेणी में एक खास उपलब्धि एक ही टेस्ट में 50+, 150+ रन बनाने और 5 विकेट हासिल करने की है जिसे टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो ऑलराउंडर ही अंजाम दे सके हैं. खास बात यह है कि यह दोनों भारत के हैं और देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाने वाले कपिल देव इसमें शामिल नहीं हैं. भारत के वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर ने जिन दो टेस्ट में इस कारनामे को अंजाम दिया था, उन दोनों में ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
भारत के मूलवंतराय हिम्मतलाल मांकड़ उर्फ वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट और पॉली उमरीगर (Polly Umrigar) ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में यह खास कमाल किया था.