IPL 2023 में जो प्लेयर हुआ था खूब ट्रोल, उसके आगे कोहली और रोहित की चमक भी फीकी
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के लिए स्टेज सज चुका है. आईपीएल 2024 की शुरुआत रंगारंग शुक्रवार, 22 मार्च से होगी. प्रारंभिक मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस बेहतरीन क्रिकेट लीग में फैंस को भारत के साथ-साथ दुनियाभर के टॉप क्रिकेटर्स को खेलते देखने का मौका मिलेगा. वर्ष 2008 से प्रारंभ हुआ यह ‘क्रिकेट उत्सव’ हर सीजन के साथ और ‘चमकदार’ बनकर फैंस के लिए फुल पैसा वसूल इंटरटेनमेंट साबित हो रहा है.
IPL के बैटिंग और गेंदबाजी, दोनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय प्लेयर्स का इस कदर वर्चस्व रहा है कि टॉप-5 बैटरों और बॉलरों में चार भारत से हैं. बैटिंग में जहां विराट कोहली (RCB) 237 मैचों में 7263 रनों के साथ शीर्ष बैटर हैं, वहीं शिखर धवन (6617) दूसरे, डेविड वॉर्नर (6617) तीसरे, रोहित शर्मा (6211) चौथे और सुरेश रैना (5528) पांचवें क्रम पर हैं. बॉलिंग में स्पिनरों का जादू जमकर चला है. 145 मैचों में 187 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल नंबर 1 पर हैं जबकि 161 मैचों में 183 विकेट लेकर ड्वेन ब्रावो नंबर 2 हैं. पीयूष चावला (179), अमित मिश्रा (173) और आर अश्विन (171) इस सूची में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
आईपीएल के मौजूदा भारतीय बैटरों में भले ही विराट, शिखर और रोहित (रैना संन्यास ले चुके हैं) का जलवा है लेकिन एक भारतीय बैटर रिकॉर्ड के मामले में इन तीनों पर भारी है. मजे की बात यह है कि रन औसत, स्ट्राइक रेट और शीर्ष स्कोर में खुद को विराट (Virat Kohli), शिखर (Shikhar Dhawan) और रोहित (Rohit Sharma) से बेहतर साबित करने वाले इस बैटर को आईपीएल 2023 में जमकर ट्रोल किया गया था. यहां हम बात कर रहे हैं केएल राहुल (KL Rahul) की. आईपीएल 2024 में राहुल, लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. जांघ के दर्द से उबरने के बाद उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.