लगता है इंग्लैंड वालों ने ऋषभ पंत का नाम नहीं सुना… रोहित शर्मा ने क्यों दिया ऐसा जवाब, कहा- बैजबॉल नहीं जानता…
नई दिल्ली. रोहित शर्मा का बल्ला भले ही आग उगलता हो लेकिन उनकी बातें हमेशा मजेदार होती हैं. स्टंप्स माइक के जरिए उनकी रोचक कॉमेंट तो अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन जब कभी वे पत्रकारों के सामने होते हैं तो उन्हें भी लाजवाब कर देते हैं. धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से एक दिन पहले भी ऐसा ही हुआ, जब एक सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि एक समय हमारी टीम में ऋषभ पंत हुआ करता था, पर शायद बेन डकेट ने उसे नहीं देखा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रोहित शर्मा ने भारतीय तैयारियों से लेकर बैजबॉल तक खुलकर बात की. लेकिन इस दौरान दिया गया उनका एक जवाब वायरल हो गया.
जब रोहित शर्मा को याद दिलाया गया कि बेन डकेट ने कहा था कि यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड की तेजतर्रार बैटिंग देखकर सीख रहे हैं. इस पर रोहित ने चुटीले अंदाज में कहा, ‘यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट से सीख रहे हैं? एक समय हमारी टीम में ऋषभ पंत हुआ करता था, पर लगता है कि बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा है.’
रोहित शर्मा ने बैजबॉल की बहस को भी ज्यादा तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा, ‘मैं सच में बैजबॉल का मतलब नहीं जानता. मैंने इसका कोई असर भी नहीं देखा. इंग्लैंड की टीम जब पिछले दौरे पर आई थी, तो उसने इस बार के मुकाबले बेहतर खेल दिखाया था. मैं अब भी नहीं जानता कि बैजबॉल क्या है…’