पीएम मोदी ने झारखंड को 35,700 करोड़ की योजनाओं का दिया उपहार, कहा- ‘भगवान बिरसा मुंडा की यह धरती विकसित भारत के संकल्पों की ऊर्जा शक्ति बनेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में 35 हजार 700 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत और ऑनलाइन शिलान्यास किया। पीएम ने धनबाद के सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) कारखाने को देश को समर्पित किया। इसके अलावा पीएम ने गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन और देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने करीब 13 हजार 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास धनबाद रेल मंडल के लिए किया। महज इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया। पीएम ने कहा, मुझे विश्वास है कि भगवान बिरसा मुंडा की यह धरती विकसित भारत के संकल्पों की ऊर्जा शक्ति बनेगी।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है। पीएम ने इन योजनाओं के लिए झारखंड के किसानों, आदिवासियों और जनता को बधाई दी। पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिंदरी उर्वरक कारखाने के लोकार्पण को लेकर कहा मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा। पीएम मोदी ने आगे जोड़ते हुए कहा- ये मोदी की गारंटी थी और आज यह गारंटी पूरी हुई है।
भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर उठाया बड़ा कदम
पीएम मोदी ने कहा, मैं 2018 में इस फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने आया था। आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है बल्कि मेरे देश और झारखंड के नौजवानों के लिए रोजगार के हजारों नए अवसरों की शुरुआत हुई है। इस कारखाने के लोकार्पण के साथ ही आज भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर भी एक और बड़ा कदम उठाया है।
हमने संकल्प लिया- देश को यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर बनाएंगे
पीएम मोदी ने कहा, हर वर्ष भारत में करीब-करीब 360 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत होती है। 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो उस समय देश में 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का ही उत्पादन होता था। इस बड़े गैप को भरने के लिए भारत में बड़ी मात्रा में यूरिया का आयात करना पड़ता था। इसलिए हमने संकल्प लिया कि देश को यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर बनाएंगे। हमारी सरकार के प्रयासों से बीते 10 वर्षों में यूरिया का उत्पादन बढ़कर 310 लाख मीट्रिक टन हो गया है। बीते 10 वर्षों में सरकार ने रामागुंडम, गोरखपुर, बरौनी इन फर्टिलाइजर प्लांट फिर से दोबारा शुरू करवाए। अब आज इसमें सिंदरी का नाम भी जुड़ गया है।
भारत तेजी से यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहा है
इसी के साथ पीएम मोदी ने यह भी बताया कि तालचेल फर्टिलाइजर प्लांट भी अगले एक-डेढ़ साल में शुरू होने ज रहा है। पीएम ने कहा, मुझे देश की जनता पर पक्का भरोसा है कि उसके उद्घाटन पर भी मैं जरूर पहुंचूंगा। इन पांचों प्लांट से भारत 60 लाख मीट्रिक टन से भी ज्यादा यूरिया का उत्पादन कर पाएगा। यानी भारत तेजी से यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहा है। इससे न सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी, बल्कि वो पैसा किसानों के हित में खर्च होगा।
आज का दिन लिख रहा झारखंड रेल क्रांति का एक नया अध्याय
पीएम ने आगे कहा, आज का दिन झारखंड रेल क्रांति का एक नया अध्याय भी लिख रहा है। नई रेलवे लाइन की शुरुआत से लेकर मौजूदा रेलवे लाइन के दोहरीकरण और कई अन्य प्रोजेक्ट्स आज यहां शुरू हुए हैं। पीएम ने कहा, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन का शिलान्यास होने के इन क्षेत्रों में भूमिगत आग से सुरक्षित एक नया रूट उपलब्ध होगा। इसके अलावा देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन के शुरू होने से बाब बैधनाथ का मंदिर और माता कामाख्या की शक्तिपीठ एक साथ जुड़ जाएंगे।
इन प्रोजेक्ट्स से झारखंड की रीजनल कनेक्टिविटी होगी और बेहतर
पीएम ने बताया कुछ दिन पहले उन्होंने वाराणसी में वाराणसी-कोलकाता-रांची एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा, ये एक्सप्रेस वे चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो समेत पूरे झारखंड में आने-जाने की स्पीड को कई गुना बढ़ाने वाला है। इसके अलावा किसानों की फसल, खदानों में कोयला, कारखानों में सीमेंट जैसे उत्पाद पूर्वी भारत से देश के हर कोने में भेजने में बड़ी सहुलियत भी होने वाली है। पीएम ने कहा, इन प्रोजेक्ट्स से झारखंड की रीजनल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। यहां के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। आज भारत दुनिया की
सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था, 8.4% की विकास दर की हासिल
पीएम ने कहा बीते 10 वर्षों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है। पीएम ने आह्वान करते हुए कहा, हमें 2047 से पहले अपने देश को विकसित बनाना है। उन्होंने कहा आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों में है। पीएम ने बल देते हुए बताया कल ही अर्थव्यवस्था के जो आंकड़े आए हैं, वो बहुत से उत्साह भरने वाले हैं। भारत ने सारे अनुमानों से और बेहतर प्रदर्शन करते हुए अक्टूबर से दिसंबर के क्वार्टर में 8.4% की विकास दर हासिल करके दिखाई है। ये दिखाता है कि भारत का सामर्थ्य कितनी तेजी से बढ़ रहा है। इसी गति से आगे बढ़ते हुए ही हमारा देश विकसित बनेगा और विकसित भारत के लिए झारखंड को भी विकसित बनाना उतना ही जरूरी है। केंद्र सरकार इस दिशा में हर तरह से झारखंड को सहयोग कर रही है। पीएम ने कहा, मुझे विश्वास है कि भगवान बिरसा मुंडा की यह धरती विकसित भारत के संकल्पों की ऊर्जा शक्ति बनेगी।