खेल

भारत को मिला नया टेस्ट क्रिकेटर, आकाशदीप ने किया डेब्यू, दिग्गज ने सौंपी इंडियन कैप

भारत को मिला नया टेस्ट क्रिकेटर, आकाशदीप ने किया डेब्यू, दिग्गज ने सौंपी इंडियन कैप
  • PublishedFebruary 23, 2024

नई दिल्ली. भारत को एक और टेस्ट क्रिकेटर मिल गया है. तेज गेंदबाज आकाश दीप भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच (India vs England) से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप (Akashdeep) को इंडियन कैप सौंपी. 27 वर्षीय आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले इसी सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी अपने टेस्ट करियर का आगाज कर चुके हैं.

मेजबान भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच शुक्रवार से रांची में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच जीता था. इसके बाद भारत ने अगले दो मैच जीते. इस तरह भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच के बाद सीरीज में 2-1 से आगे है.

यशस्वी और विनोद कांबली में गजब की समानता, पर 2 दोहरे शतक के बाद भी रिकॉर्ड से दूर हैं जायसवाल

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम (Team India) ने चौथे टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया है. उनकी जगह आकाशदीप को दी गई है. आकाशदीप (Akashdeep) आकाश दीप को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ तीन मैच में 12 विकेट झटकने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था.