IND vs ENG Ranchi Test: सिर्फ 250 रुपए में देख सकते हैं मैच, घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट
शिखा श्रेया/रांची. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीम रांची आ चुकी हैं और होटल रेडिसन ब्लू में उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है. 23- 27 फरवरी तक चलने वाली इस सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अगर आप भी मैच देखने का प्लान बना रहे हैं तो यहां टिकट रेट एक बार जरूर चेक कर लें.
जेएससीए स्टेडियम में होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए आनलाइन टिकटों की बिक्री 16 फरवरी से शुरू हो गई है. आप चाहें तो पेटीएम एप से टिकटों की खरीदारी सकते हैं. वही, ऑफलाइन टिकट 19 फरवरी से स्टेडियम के काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं. टिकट के लिए स्टेडियम में पांच काउंटर बनाये गये हैं.
टिकट के रेट
टिकट के रेट की बात करें तो जेसीए के ऑफिशल साइट से मिली जानकारी के अनुसार, अमिताभ चौधरी पवेलियन अपर टियर 700 रुपए प्रतिदिन, प्रेसिडेंट इनक्लोजर 2000 रुपए प्रतिदिन, हास्पिटैलिटी ब्लाक, 1500 रुपए प्रतिदिन, कार्पोरेट लाउन्ज 1200 रुपए प्रतिदिन, लक्जरी पार्लर 2500 रुपए प्रतिदिन, पश्चिम हिल 250 रुपए प्रतिदिन, ए विंग लोअर 400 रुपए प्रतिदिन, बी विंग लोअर 500 रुपये प्रतिदिन, सी विंग लोअर टियर 400 रुपए प्रतिदिन, डी विंग लोअर टियर 500 रुपए प्रतिदिन है.