खेल

केन विलियमसन को रोकना मुश्किल, पहले डॉन ब्रैडमैन अब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, 12 पारी में ठोक चुके हैं 7 सेंचुरी

केन विलियमसन को रोकना मुश्किल, पहले डॉन ब्रैडमैन अब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, 12 पारी में ठोक चुके हैं 7 सेंचुरी
  • PublishedFebruary 16, 2024

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने पिछले कुछ महीनों में शतकों की बौछार कर दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज की चौथी पारी में उन्होंने तीसरा शतक जमाया है. एक के बाद एक शतक जमा रहे इस बैटर ने रनों का अंबार लगाने के साथ ही कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. केन विलियमसन ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा था अब महान सचिन तेंदुलकर को भी एक मामले में पीछे कर दिया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. पिछले मुकाबले की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकने वाले इस बैटर ने दूसरे टेस्ट में भी शतक ठोक दिया है. हेमिल्टन टेस्ट में पहली पारी में 43 रन की पारी खेलने वाले केन विलियमसन ने दूसरी पारी में दमदार शतक जमाया. मैच के चौथे दिन इस पारी की बदौलत टीम ने जीत की तरफ कदम बढ़ाया.

न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन ने लगातार शतक पर शतक जमाकर अपने शतकों की संख्या टेस्ट में 32 पहुंचा दी है. पिछली 12 पारियों में इस धुरंधर ने 7 शतक जमाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक तक पहुंचने के मामले में उन्होंने सभी दिग्गजों को पीछे कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 174 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. विलियमसन ने 172 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया.

टेस्ट में 32 शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं. 176 पारी खेलकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 179 पारी खेलने के बाद 32वां टेस्ट शतक जमाया था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने 193 टेस्ट पारी में 32वां शतक पूरा किया था.