दुनिया

UAE की यात्री पूरी कर पीएम मोदी जाएंगे कतर, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का उद्देश्य

UAE की यात्री पूरी कर पीएम मोदी जाएंगे कतर, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का उद्देश्य
  • PublishedFebruary 13, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय यूएई दौरे पर जा रहे हैं। जहां उनके कई कार्यक्रम निर्धारित हैं। वहीं यूएई की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को कतर जायेंगे। यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार करना है।

नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को कतर ने किया रिहा

दरअसल, हाल ही में कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया गया है। वे पिछले कई महीनों से यहां जेल में बंद थे। पहले उन्हें जासूसी के आरोपों पर मृत्यु दंड दिया गया। बाद में मृत्युदंड पर रोक लगी और अब उन्हें रिहा कर दिया गया। इनमें से सात सोमवार को भारत आ गए।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कतर में कैद भारतीयों के विषय को देख रहे थे। ऐसे समय में पीएम मोदी का कतर दौरा खास रहने वाला है।

दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने का उद्देश्य

विदेश सचिव क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री कतर के अमीर के साथ विचार-विमर्श कर दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी दोपहर को दोहा कतर की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और कतर के उच्चाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। यह प्रधानमंत्री की दूसरी कतर यात्रा होगी।

कतर में क्या है कार्यक्रम
पीएम मोदी 14 फरवरी की दोपहर को कतर की राजधानी दोहा पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और अन्य गणमान्य लोगों से मिलकर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह पीएम की कतर की दूसरी यात्रा होगी। विदेश सचिव ने बताया है कि भारत और कतर के बीच मजबूत द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 20 बिलियन डॉलर का है।