फाइनल को लेकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान का बड़ा खुलासा, भारतीय बल्लेबाजी पर बयान, बोले- जैसे ही 250 रन बने तो…
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को अंडर 19 विश्व कप फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया. रविवार 11 फरवरी को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 253 रन का स्कोर खड़ा किया था. हरजस सिंह ने टीम के लिए मुश्किल में अर्धशतकीय पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम महज 174 रन पर ऑलआउट हो गई. 79 रन की बड़ी जीत के साथ ही चौथी बार ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन बना.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैंपियन बनाने के बाद कप्तान ह्यू वेबगेन एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि उनको फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम के 250 रन का स्कोर बनाने के बाद ही यकीन हो गया था कि अब वह वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं. कप्तान ह्यू वेबगेन ने कहा कि वह जानते थे उनकी टीम के गेंदबाज भारत के खिलाफ जो स्कोर खड़ा किया है वह उसका बचाव कर लेंगे.