4 मैच 3 सेंचुरी… दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए बजी खतरे की घंटी, खूंखार बल्लेबाज करता है शतकों में डील
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में भिड़ेगी. मेजबान टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मैच बेहद अहम है. भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है. इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा विरोधी टीम के लिए काल बन सकते हैं. ‘हिटमैन’ का बल्ला यहां जमकर हल्ला बोलता है. वह पिछली 4 इंटरनेशनल पारियों में 3 सेंचुरी जड़ चुके हैं. दूसरे टेस्ट मैच में रोहित से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 159 रन की शानदार पारी खेली थी. रोहित ने वाइजैग में इकलौता टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोके थे. रोहित ने उस टेस्ट की पहली पारी में 176 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन जड़ दिए थे. हिटमैन ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तब उन्होंने वनडे में 13 रन बनाए थे. उपरोक्त पारियों से समझा जा सकता है कि रोहित को यह मैदान कितना रास आता है.