प्रमुख खबरें

Budget: लगातार 6 बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बन गई हैं निर्मला सीतारमण

Budget: लगातार 6 बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बन गई हैं निर्मला सीतारमण
  • PublishedFebruary 1, 2024

इस वर्ष आम चुनाव होने के बाद नई सरकार पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेगी। यह मौजूदा लोकसभा का आखिरी बजट है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठा बजट पेश करके एक रिकॉर्ड स्थापित करेंगी। इसके पहले यह उपलब्धि अब तक केवल पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने हासिल की है-5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट।। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार 6 बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बन गई हैं। वहीं सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी मोरारजी देसाई के पास ही है।

बजट भाषण के बाद राज्य सभा के पटल पर रखी जाएगी बजट की प्रति

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तय समय अनुसार सुबह 11 बजे से संसद में बजट 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के भाषण के तुरंत बाद बजट की प्रति राज्य सभा के पटल पर रखी जाएगी। पिछले तीन पूर्ण केन्द्रीय बजट की तरह यह अंतरिम बजट भी पेपर रहित होगा। इस वर्ष आम चुनाव होने के बाद नई सरकार पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेगी। यह मौजूदा लोकसभा का आखिरी बजट है।

 

बजट की प्रति लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री

केंद्रीय बजट पेश करने से पहले आज सुबह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं, जहां उन्होंने बजट टीम से मुलाकात की। इसके बाद सीधे वह राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतरिम बजट को अपनी मंजूरी दे दी।

लगातार 6 बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री अब लगातार छठा बजट पेश करके एक रिकॉर्ड स्थापित करेंगी, 5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट
अब तक यह उपलब्धि केवल पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई ने हासिल की है
• अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2019 के बाद से उनका 6वां बजट है।
• 2014 में मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद जेटली ने 2014-15 से लेकर 2018-19 तक लगातार पांच बजट पेश किए थे।