पाकिस्तान में इतिहास रचा, भारत में भी ऐसा ही करने का है प्लान, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने सीरीज से पहले भरी हुंकार
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इसी हफ्ते से शुरू हो रही है. दोनों टीमें हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है. मेहमान टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज में किया गया कारनामा दोहराने की बात कही. उनका करना था कि वह टीम इंडिया को उसी के घर पर धूल चटाने का इरादा लेकर पहुंचे हैं.
डरहम के 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि दबाव से निपटना भी यह तय करने में एक महत्वपूर्ण कारक होगा कि क्या इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर इतिहास रचेगा जैसा कि उन्होंने 2022 के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. वुड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सब जरूरत पड़ने पर दबाव को झेलने के बारे में है, शायद जब भारतीय बल्लेबाज शीर्ष पर हों. हमें उस दबाव को झेलना होगा और फिर जब समय हो तो फिर से आक्रमण करना होगा. बल्ले और गेंद दोनों के साथ ऐसा ही है.’’