प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्यों शामिल नहीं हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली? सामने आई बड़ी वजह
मुंबई: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार, 22 जनवरी को बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया. समारोह में देश भर से हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोनों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे अयोध्या में कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे.
सोमवार को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले करीब आठ हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था. क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, मिताली राज, रवींद्र जड़ेजा आदि को आमंत्रित किया गया था. लेकिन, इनमें से केवल सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, मिताली राज, रवींद्र जड़ेजा आदि ही क्रार्यक्रम में शामिल हुए.
विराट निजी कारणों से छुट्टी पर
रोहित शर्मा और विराट कोहली इस भव्य कार्यक्रम में कहीं नजर नहीं आए. इसके बाद इनके प्रशंसकों को आश्चर्य हुआ कि वे इस कार्यक्रम से अनुपस्थित क्यों थे. सोमवार को ही बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया था कि विराट कोहली कुछ निजी कारणों से भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से विराट अयोध्या के कार्यक्रम से नदारद रहे. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने भी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने की बजाय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने को प्राथमिकता दी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच दो फरवरी को विशाखापत्तनम में, तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट में, चौथा मैच 23 फरवरी को रांची में और पांचवां मैच 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 2022 में जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई.