खेल

मुंबई पुलिस ने सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो पर दर्ज की FIR, बनाने वाले को हो सकती है कड़ी सजा

मुंबई पुलिस ने सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो पर दर्ज की FIR, बनाने वाले को हो सकती है कड़ी सजा
  • PublishedJanuary 18, 2024

नई दिल्ली. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कुछ दिन पहले डीप फेक का शिकार हो गए थे. उन्होंने इसके बारे में सबको सतर्क किया था. सचिन ने उस वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा वीडियो फेक है. हालांकि, इसपर अब मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.

दरअसल, सचिन तेंदुलकर के पीए रमेश परदे ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की. जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई. बता दें कि आईपीसी की धारा 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में वह एक एप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. सचिन ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया था कि वीडियो में सचिन तेंदुलकर की आवाज को डब करके AI की मदद से फेक वीडियो बनाया गया है.