IND vs AFG 3rd T20: रोहित शर्मा के लिए आर या पार, हिट रहें या फ्लॉप, बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे
नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को होने वाला तीसरा टी20 मैच कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम है. बेंगलुरू के इस मैच में रोहित शर्मा जो भी करें, वह यादगार रह सकता है. उनके पास इस मैच को जीतकर टी20 क्रिकेट में सबसे कामयाब कप्तान बनने का मौका है. लेकिन बतौर बैटर एक खराब रिकॉर्ड भी उनका इंतजार कर रहा है. बतौर टीम भारत चाहेगा कि वह तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज में वॉइटवॉश करे. जबकि अफगानिस्तान के लिए क्लीन स्वीप से बचने का यह आखिरी मौका है.
भारत बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो रोहित शर्मा भारत के सबसे कामयाब कप्तान बन जाएंगे. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक 41 टी20 मैच जीत चुकी है. एमएस धोनी ने भी भारत को बतौर कप्तान 41 टी20 मैच जिताए हैं. अगर 17 जनवरी, बुधवार को भारत जीता तो रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान 42 जीत दर्ज हो जाएंगी, जो भारतीय रिकॉर्ड होगा.
युगांडा के कप्तान के नाम सबसे ज्यादा जीत
अगर भारतीय टीम अफगानिस्तान को हराती है तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे. हालांकि, बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने के लिए टी20 वर्ल्ड कप तक इंतजार करना पड़ सकता है. अभी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन, पाकिस्तान के बाबर आजम, अफगानिस्तान के असगर अफगान और युगांडा के ब्रायन मसाबा के नाम है. इन चारों ने अपनी-अपनी टीमों को बतौर कप्तान 42 मैच जिताए हैं.