खेल

बाबर आजम ने लगातार तीसरी बड़ी पारी खेली, बनाया रिकॉर्ड, पर दूर नहीं हो रही पाकिस्तान की टेंशन

बाबर आजम ने लगातार तीसरी बड़ी पारी खेली, बनाया रिकॉर्ड, पर दूर नहीं हो रही पाकिस्तान की टेंशन
  • PublishedJanuary 17, 2024

बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. (AFP)

नई दिल्ली. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम की कप्तानी जाने के बाद वह लगातार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 टी20 मैच में अर्धशतक लगाने के बाद बाबर तीसरे मैच में भी लय में दिखे और लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. पाकिस्तान की टीम भले ही सीरीज हार रही हो लेकिन बाबर आजम का बल्ला लगातार बोल रहा है. वे एक ही टी20 सीरीज में लगातार 3 फिफ्टी बनाने वाले पहले बैटर भी बन गए हैं.

पाकिस्तान की कप्तानी गंवाने के बाद बाबर आजम ने टी20 फॉर्मेट में फॉर्म दिखाया है. पहले मुकाबले में 35 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से बाबर ने 57 रन की पारी खेली थी. दूसरे मैच में भी उन्होंने शानदार फिफ्टी फिफ्टी जमाई थी. 43 गेंद का सामना करते हुए बाबर ने 7 चौके और 2 छक्के लगातर 66 रन की अच्छी पारी खेली.