ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, पहला टी20 मैच आज
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला टी20 मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम को खास रणनीति के साथ उतरना होगा. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इस टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी थी. ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर वनडे सीरीज का बदला टी20 के जरिए लेना चाहेंगी.
इससे पहले टी20 सीरीज में भी महिला टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ 6 दिसंबर से खेले गए टी20 सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. पहले दो टी20 मैच हारने के बाद भारत ने सिर्फ आखिरी टी20 अपने नाम किया था. उस मैच में स्मृति मंधाना अर्धशतक से चूक गई थी. उनके बल्ले से 48 रन निकले थे. इसके अलावा किसी भी बैटर ने 30 रन का आंकड़ा भी पारी नहीं किया था. ऐसे में बैटर्स को बढ़िया परफॉर्म करना होगा. साथ ही गेंदबाजी पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी.