सूर्यकुमार यादव ने टी20 में उड़ाया गर्दा, आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट, पंजाब किंग्स का प्लेयर बन सकता है रोड़ा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 बन सकते हैं. सूर्या को आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए 4 नामांकन में शामिल किया गया है. टीम इंडिया का यह मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर साल 2022 में यह अवॉर्ड जीत चुका है. हालांकि सूर्या को जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस पुरस्कार के लिए सूर्या के अलावा सिकंदर रजा, युगांडा के अल्पेश रामजानी और न्यूजीलैंड के मार्क चेपमैन को नामांकन किया गया है.
33 वर्षीय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साल 2023 में टी20 क्रिकेट में राज किया है. उन्होंने पिछले साल 17 टी20 पारियों में 48.86 की औसत से कुल 733 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.95 रहा. सूर्यकुमार यादव टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस करनाने को अंजाम दिया था. भारत की ओर से टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने टी20 में 35 गेंदों पर शतक जड़ा है. उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही इस उपलब्धि को हासिल किया. इस मुकाबले में भारत ने 91 रन से बाजी मारी थी.