31 साल का सपना… 3 दिन में चकनाचूर, टीम इंडिया की हार के ये रहे 5 गुनहगार, कप्तान तो डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए
नई दिल्ली. टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन ही भारत को पारी और 32 रन से पराजित कर दिया. 2 मैचों की टेस्ट सीरज में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे हो गई है. भारतीय टीम का पिछले 31 साल का सपना 3 दिन के भीतर टूट गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही. भारतीय टीम यदि दूसरा टेस्ट जीत भी जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी वहीं यदि साउथ अफ्रीका की टीम यदि दूसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही तो फिर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज गंवा देगी. टीम इंडिया की हार के ये 5 गुनहगार हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे. रोहित दोनों पारियों में मिलाकर डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके. पहली पारी में 5 रन बनाने वाले रोहित को दूसरी पारी में कैगिसो रबाडा ने खाता भी नहीं खोलने दिया. टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह हिटमैन रहे. रोहित की कप्तानी भी कुछ खास नहीं रही. वह इस मैच में हर मोर्चे पर असफल रहे.